Keyword ----**नाइन डैश लाइन**चीन के साथ लगने वाला इसका दक्षिणी सागर दक्षिणी चीन सागर के नाम से जाना जाता हैl9 डैश लाइन एक काल्पनिक रेखा हैl इस रेखा को सीधे रूप में ना खींच कर 9 डैश में पूरा किया गया है इसलिए इसका नाम 9 डैश लाइन पड़ा हैl यह रेखा दक्षिण चीन सागर से लगने वाले देश फिलीपीन्स, ताइवान, वियतनाम, मलेशिया, ब्रूनेई, इंडोनेशिया तथा सिंगापुर के आधिकारिक समुंद्री क्षेत्र से होकर गुजरती है इस कारण यह रेखा अंतराष्ट्रीय विवाद का कारण बनी हुई है.***
Leave a comments